नर्सरी में ‘राधे-राधे’ बोलना गुनाह? बच्ची के मुंह पर टेप, प्रिंसिपल जेल में

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिक्षा का मंदिर मजहब की चौकसी में बदल गया, जब एक नर्सरी की बच्ची को ‘राधे-राधे’ बोलना इतना महंगा पड़ा कि प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। वजह? “कक्षा में धार्मिक बातें नहीं करनी चाहिए।” बच्ची ने संस्कार दिखाए, स्कूल ने सज़ा दी। 3.5 साल की मासूम, टेप की त्रासदी बागडुमर इलाके के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची जब घर लौटी, तो वह डरी हुई थी और उसके चेहरे पर शब्दों की जगह सन्नाटा था। पूछने पर उसने बताया…

Read More