स्कूटर कांड, दारोगा जी फुल टल्ली, और हज में पति-पत्नी अलग-अलग!

लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। शानू नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए 75 हज़ार रुपये की हीरे की अंगूठी खरीदी और उसे ओला स्कूटी की डिक्की में रख दिया। जब वे एक स्टोर में किसी काम से गए, तो “बंटी-बबली” स्टाइल में उनका पीछा कर रहे चोरों ने स्कूटी की डिक्की काटकर अंगूठी उड़ा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे पुलिस अब इन शातिर चोरों की तलाश में जुटी है। ज्वेलर्स शॉप से ही पीछा करने…

Read More