जब सरकार ने कहा, “पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण करेंगे,” जनता ने उम्मीद की, “अब शायद वो तालाब चमकेंगे, मंदिर सजेगा, और धामों में रौनक लौटेगी।” लेकिन अफसरों और ठेकेदारों ने समझा – “चलो बैंक अकाउंट की सजावट कर लेते हैं!” योजनाएं ज़मीन पर नहीं, सिर्फ टेंडर फाइल में उतरीं गाजीपुर के 5 प्रमुख पर्यटन स्थलों को खूबसूरत बनाने का सपना देखा गया – परमान शाह तालाब, सेवराई का चीरा पोखरा, मां कामाख्या धाम, देवकली स्थल और कीनाराम स्थल देवल।लेकिन हकीकत ये रही कि ये स्थल अब भी विकास के इंतजार…
Read More