इसराइली हमले में यमन के हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनके प्रधानमंत्री अहमद ग़ालिब नासिर अल-रहावी इस हफ्ते की शुरुआत में इसराइली हवाई हमले में मारे गए हैं। हमले की टाइमिंग और टारगेटिंग को लेकर हूतियों ने इसे एक “रणनीतिक हत्या” करार दिया है। बैठक के दौरान हमला, सीनियर लीडरशिप खत्म इसराइली सेना के मुताबिक़, राजधानी सना के नजदीक एक गुप्त बैठक चल रही थी, जिसमें रहावी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। लड़ाकू विमानों ने इसी मीटिंग को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिसमें…

Read More