“यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड? अब FASTag से कटेगा चालान!”

यमुना एक्सप्रेसवे पर अब ओवर-स्पीडिंग वाहन चालकों के लिए बड़ा बदलाव आया है। नया आदेश के तहत, अगर कोई वाहन चालक ओवर-स्पीड में ड्राइव करता है, तो उसका चालान सीधे FASTag से कट जाएगा। इस व्यवस्था के लिए एक्सप्रेसवे पर और VRDS कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि तेज़ ड्राइविंग और घनी धुंध में सड़क हादसों को रोका जा सके। ADG जोन ने बुलाई रिव्यू मीटिंग ADG जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा और हादसों की समीक्षा के लिए हाल ही में एक बैठक बुलाई। इस दौरान YEIDA…

Read More