“भरोसे का बुरा अंजाम!” — जेलेंस्की के दोस्त ने ही लगाई 100 मिलियन डॉलर की चपत!

रूस से जंग झेल रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अब एक नए मोर्चे पर फंस गए हैं — और ये जंग है करप्शन की! दरअसल, जेलेंस्की की पुरानी कंपनी ‘क्वार्टल 95’ के को-ओनर तैमूर मिंडिच पर 100 मिलियन डॉलर की रिश्वत और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।अब चाहे आरोप डायरेक्ट जेलेंस्की पर न हों, लेकिन “धुआं वहीं उठता है जहां आग होती है” — ये बात जनता अब खुलकर कह रही है। तैमूर मिंडिच ने दिया ‘भरोसे’ में धोखा यूक्रेनी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (NABU) ने बताया कि मिंडिच ने…

Read More