मणिपुर में फिर मुठभेड़! सेना बनाम यूकेएनए, चुराचांदपुर में चार उग्रवादी ढेर

मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में मंगलवार को तड़के सुरक्षाबलों और कथित कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें यूकेएनए (United Kuki National Army) के चार कैडर मारे गए।ये ऑपरेशन सेना और केंद्रीय सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान था — जिसे एक खुफिया इनपुट के बाद शुरू किया गया। लेकिन जैसे ही सैनिकों ने आगे बढ़ना शुरू किया, उग्रवादियों ने सामने से गोलियां चलाना शुरू कर दीं — और फिर जो हुआ, वो मणिपुर के पहाड़ों में गूंज उठा। यूकेएनए के 4 कैडर ढेर — ‘एक्शन सीन बिना बैकग्राउंड म्यूज़िक के’ असम…

Read More