टिनो का कहर: सेबू में आग, बाढ़ और मौतों का तांडव — 52 की जान गई

फिलीपींस का सेबू शहर इन दिनों मौत, आग और मलबे से जूझ रहा है। 3 नवंबर को एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान टाइफून टिनो अब तक 52 लोगों की जान ले चुका है, जबकि लाखों बेघर हो चुके हैं।बारंगाय पाहिना सैन निकोलस में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को खाक कर दिया, वहीं कोलोन स्ट्रीट रातभर अंधेरे में डूबी रही। गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने बताया कि “टिनो” ने सेबू में सबकुछ तहस-नहस कर दिया — घर बह गए, सड़कें दलदल बन गईं, और बिजली-पानी की व्यवस्था ठप पड़ गई। 3…

Read More