SCO आखिर है क्या? शर्त लगा लो इससे ट्रंप की टेंशन टाइट होने वाली है!

7 साल बाद पीएम मोदी चीन की धरती पर, वो भी रेड कारपेट के साथ! पिछली बार जब भारत-चीन आमने-सामने हुए थे तो गलवान की घाटी में पत्थर चले थे, इस बार कूटनीति के फूल बिछे हैं। इस मुलाक़ात के साथ मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की तीर-तलवार के बिना तीन तलाक़ वाली बैठक हो रही है। भारत के लिए ये समिट क्यों ‘बॉर्डर लाइन’ अहम है? 2020 के बाद चीन से रिश्ते सब्ज़ी मंडी की प्याज़ जैसे हो गए थे – महंगे और आंख में पानी लाने वाले। अब…

Read More