पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज का माघ मेला आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। त्रिवेणी संगम पर आस्था का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि सुबह 8 बजे तक ही करीब 65 लाख श्रद्धालु गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान कर चुके थे। श्रद्धा, परंपरा और व्यवस्था—तीनों का संगम इस बार Mini Kumbh जैसा अनुभव दे रहा है। साधु-संतों का जमावड़ा, किन्नर अखाड़ा भी संगम तट पर आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ साधु-संतों और अखाड़ों की मौजूदगी ने मेले को आध्यात्मिक रंग दे दिया। इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर…
Read More