“वोट चोरी का खेल, तीन अफसरों की टीम?” — प्रियंका गांधी का चुनावी हमला

कटिहार के कदवा की भीड़ में प्रियंका गांधी ने जैसे ही माइक संभाला, माहौल गरम हो गया। बोलीं — “देश में वोट चोरी हो रही है, और इसमें तीन लोग मदद कर रहे हैं — ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एसएस संधू। ये वही हैं जो चुनाव आयोग में बैठे हैं, लेकिन संविधान की नहीं सुन रहे।” उनका निशाना साफ था — चुनाव आयोग और केंद्र सरकार दोनों पर। प्रियंका ने कहा कि “इन अफसरों ने 65 लाख वोटर लिस्ट से नाम काट दिए हैं।”यानी एक तरह से चुनावी ‘डिलीट…

Read More