सीजफायर! ये क्या बला है- अफगान-पाक बॉर्डर फिर रणभूमि बना

दो दिन पहले हुई शांति वार्ता ने जैसे दोनों देशों का धैर्य ही खत्म कर दिया। नतीजा—कंधार स्टेट के स्पिन बोलदक इलाके में अफगान और पाक सेनाओं की फुल-ऑटो मोड में भिड़ंत।सीमा के दोनों ओर से ग्रेनेड, रॉकेट और मोर्टार ऐसे उड़े जैसे दिवाली की आखिरी रात हो। लोगों में इतनी दहशत कि रातों-रात “पैकअप एंड मूव” का ऑपरेशन शुरू — घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागे। कौन पहले फूटा? दोनों देशों की अपनी-अपनी कहानी अफगान बॉर्डर पुलिस के प्रवक्ता अबेदुल्लाह फारूकी बोले — “पाकिस्तान ने पहले फायरिंग शुरू की।…

Read More