दो दिन पहले हुई शांति वार्ता ने जैसे दोनों देशों का धैर्य ही खत्म कर दिया। नतीजा—कंधार स्टेट के स्पिन बोलदक इलाके में अफगान और पाक सेनाओं की फुल-ऑटो मोड में भिड़ंत।सीमा के दोनों ओर से ग्रेनेड, रॉकेट और मोर्टार ऐसे उड़े जैसे दिवाली की आखिरी रात हो। लोगों में इतनी दहशत कि रातों-रात “पैकअप एंड मूव” का ऑपरेशन शुरू — घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागे। कौन पहले फूटा? दोनों देशों की अपनी-अपनी कहानी अफगान बॉर्डर पुलिस के प्रवक्ता अबेदुल्लाह फारूकी बोले — “पाकिस्तान ने पहले फायरिंग शुरू की।…
Read More