“UP हार का डर… और SIR का खेल?”—अखिलेश का बीजेपी पर बड़ा वार

संसद का शीतकालीन सत्र जैसे ही शुरू हुआ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी हारने के बाद से बीजेपी बैचेन है और अपनी हार छिपाने के लिए SIR का सहारा ले रही है। “BJP SIR का इस्तेमाल वोट काटने में कर रही है” — अखिलेश यादव अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं। कुछ नोएडा की कंपनियों को SIR से जुड़े काम पर…

Read More