Best Friend को I Love You कहना पाप कब से हो गया?

एक लड़की अगर अपने male best friend को और एक लड़का अपनी female best friend को सादगी से कह दे — “I love you” तो अचानक माहौल ऐसा बन जाता है जैसे कोई FIR दर्ज हो गई हो। नाक सिकुड़ जाती है, भौंहें तन जाती हैं और जजमेंट की कुर्सी पर पूरा समाज बैठ जाता है। सवाल सीधा है — प्यार बोलना कब से संदिग्ध हरकत बन गया? Love ka Matlab: Romance नहीं, Respect भी होता है हमने “Love” शब्द को इतना narrow कर दिया है कि उसका मतलब सिर्फ अफेयर,…

Read More