“छोटे अपराध? कोई बात नहीं!” – Jan Vishwas Bill 2.0 से बड़ी राहत

18 अगस्त का दिन व्यापारियों के लिए किसी Business Diwali से कम नहीं। लोकसभा में Jan Vishwas (Amendment) Bill 2.0 पेश किया जा रहा है, जिसमें 350 से अधिक छोटे व्यापारिक अपराधों को “सज़ा मुक्त” किया जाएगा। यानि अपराध तो रहेगा, लेकिन पकड़कर जेल में नहीं डालेंगे!जैसे मम्मी कहे – “तूने गलती की है, लेकिन इस बार छोड़ रही हूँ। अगली बार देख लूंगी।” क्या बदल रहा है इस बिल से? 350 व्यापारिक नियमों में संशोधन छोटे व्यापार अपराधों पर अब न सज़ा, न जुर्माना (कुछ मामलों में जुर्माना रहेगा)…

Read More