सऊदी अरब बस हादसा: उमराह से लौटते 42 भारतीयों की मौत

मदीना के पास सोमवार देर रात एक ऐसा दिल दहलाने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे भारत को स्तब्ध कर दिया।उमराह कर मक्का से लौट रही हाजियों की बस एक डीज़ल टैंकर से इतनी जोरदार भिड़ी कि बस के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते आग की लपटों ने सबकी उम्मीदें घेर लीं। एक ही व्यक्ति जीवित बचा है।बाकी 42 की मौत की आशंका जताई जा रही है—ये आंकड़ा खुद घटना की भयावहता बयान करता है। सभी यात्री भारत के हैदराबाद के रहने वाले MediaOne की रिपोर्ट के मुताबिक बस…

Read More