प्रेमानंद जी महाराज मार्ग से शराब की दुकानें हटाने की मांग तेज

मथुरा के संत प्रेमानंद जी महाराज के निवास स्थान से सत्संग स्थल तक जाने वाला मुख्य मार्ग रोज़ाना हजारों श्रद्धालुओं की आवाजाही देखता है। लेकिन इसी मार्ग पर सालों से शराब की दुकानें संचालित हो रही थीं—एक ऐसा दृश्य, जो भक्तों को कभी रास नहीं आया। स्थानीय लोग कई बार शिकायत भी करते रहे, पर आवाज़ इतनी धीमी थी कि प्रशासन तक पहुंचते-पहुंचते ही खो जाती थी। स्थानीय शिकायतें—‘हम बोले, लेकिन सुना किसने?’ ब्रज के कई लोगों ने समय-समय पर आपत्ति दर्ज कराई, मगर जो फैसले “VIP रफ्तार” से होते…

Read More