“युद्धविराम या युद्ध का ब्रेक?” ग़ज़ा में डर अभी बाकी है!

जिस घड़ी का लोगों को महीनों से इंतज़ार था — युद्धविराम और बंधकों की रिहाई का समझौता, वो जैसे ही घोषित हुआ, ग़ज़ा की सड़कों पर उम्मीद की हल्की सी रौशनी दिखी। लेकिन यह उम्मीद ज़्यादा देर नहीं टिकी। अब वहां की हवा में ख़ुशी से ज़्यादा उलझन और डर है। इसराइली सेना की वापसी… लेकिन पूरी नहीं स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़, इसराइली सैनिकों ने ग़ज़ा सिटी के उत्तर-पश्चिमी बाहरी इलाक़ों से आंशिक वापसी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वे “येलो लाइन” नामक एक सीमित क्षेत्र…

Read More