कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही सियासी हलचल एक बार फिर खूब गरम हो गई है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग लेकर दिल्ली पहुंचे विधायकों ने साफ कहा— “फ़ैसला हाईकमान करेगा… लेकिन हम 200% sure हैं कि DK ही CM बनेंगे।” रामनगर के विधायक इकबाल हुसैन का तो विश्वास इतना अटल है कि कोई भी शेयर मार्केट एनालिस्ट भी शरमा जाए। ‘सीक्रेट डील’ बयान से सियासी तापमान और बढ़ा हुसैन ने दावा किया कि सत्ता का ट्रांसफर 5–6 नेताओं के बीच एक…
Read More