BJP का P-D चाल, सपा का PDA बेहाल? कुर्सी की जंग में जातीय जादूगर कौन

लोकसभा चुनाव 2024 में 62 से 33 सीट पर फिसलने के बाद बीजेपी अब रणनीति की थाली में जाति का तड़का लगा रही है। समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूले का तोड़ निकालने के लिए अब P-D यानी “पिछड़ा और दलित” समीकरण का तीर कमान पर चढ़ चुका है। थर्मोकोल छोड़ो, अब पैक करो प्रॉफिट – D2C में है दम- स्टार्टअप शुरू करें UP BJP अध्यक्ष की कुर्सी: अब जाति ही सीट बेल्ट है BJP के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अगला अध्यक्ष केवल चेहरा नहीं, बल्कि जातीय संतुलन…

Read More