“ग्रोवेल बोलकर अटक गया कोच, वनडे में पिटकर भी नहीं उतरा दम!”

भारत–दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म हो चुकी है, लेकिन साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कोनराड (Shukri Conrad) का ‘Grovel’ वाला बयान अब भी सुर्खियाँ बटोर रहा है। गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए यह शब्द इस्तेमाल किया था—जिसका मतलब है “घुटने पर लाना”। बस… फिर क्या था! भारत ही नहीं, विदेशी क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी कोच साहब को आड़े हाथों ले लिया। वनडे में हार, लेकिन माफी का ‘G’ भी नहीं! वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका का मुंह बंद कर दिया।…

Read More