बिहार में गुपचुप NRC? ओवैसी ने चुनाव आयोग पर लगाया सनसनीखेज़ आरोप

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग बिहार में “गुप्त तौर पर” एनआरसी (NRC) जैसी प्रक्रिया लागू कर रहा है। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए अब जनता को अपने और अपने माता-पिता के जन्म की तारीख़ और जगह के सबूत देने होंगे। मतलब अब आप सिर्फ भारतीय होने से वोटर नहीं बन सकते, आपको जन्मपत्री के साथ खगोल-गणित भी लाना पड़ेगा! मैंने रोका न्यूक्लियर युद्ध! ट्रंप बोले, भारत-पाक शांति मेरा काम है डॉक्यूमेंट नहीं? तो लोकतंत्र में एंट्री भी नहीं! ओवैसी ने तंज…

Read More