“सीट दो या ना दो, लड़ेंगे ज़रूर!” – मांझी का मिशन बोधगया

राजनीति में ड्रामा हो तो बिहार का नाम सबसे ऊपर आता है। और इस बार मुख्य किरदार हैं – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM पार्टी प्रमुख श्री जीतन राम मांझी। हाल ही में सीट बंटवारे में ज़रा ठगा-सा महसूस कर रहे मांझी जी ने कहा है कि सीट मिले या ना मिले, लड़ाई तो लड़नी है। उन्होंने एलान किया है कि बोधगया और मखदूमपुर से उनकी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे – भले ही ये सीटें आधिकारिक तौर पर चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को दी जा चुकी…

Read More