उत्तर प्रदेश के नगीना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। शादी का मंडप सजा था, मेहंदी लगी थी, गेस्ट बैठे थे… पर बारात? बारात तो बस वाट्सऐप पर ब्लू टिक बनकर रह गई। मोहल्ला चिप्पीपाड़ा निवासी फिरोज़ आलम की बेटी नाजिश परवीन की शादी इंतखाब आलम से तय थी। सभी रस्में हो चुकी थीं, दहेज का सामान भी दूल्हे पक्ष को सौंप दिया गया था। दुल्हन सजी–धजी पूरे मंडप में इंतजार कर रही थी। लेकिन— बारात के टाइम से कुछ घंटे पहले ही…
Read More