अब गांवों में पढ़ाई नहीं, प्लानिंग होगी — यूनिवर्सिटीज़ मिलेंगी पंचायतों से

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास मॉडल को नई दिशा देने के लिए सोमवार को एक “दिमागी गठबंधन” हुआ — पंचायती राज विभाग ने राज्य के छह बड़े विश्वविद्यालयों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। अब गांव की विकास योजनाओं में यूनिवर्सिटी की ब्रेन पॉवर भी लगेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 750 ग्राम पंचायतें मॉडल डेवलपमेंट हब के रूप में चुनी गई हैं — जहां अब योजनाएं “ग्राउंड लेवल” पर नहीं, बल्कि कैम्पस लेवल पर तैयार होंगी। शामिल यूनिवर्सिटीज़: गांव से लेकर गंगा तक इस साझेदारी में शामिल हैं —…

Read More