जेफ्री एपस्टीन… यह नाम भले ही अब जीवित न हो, लेकिन इसकी परछाईं आज भी व्हाइट हाउस से लेकर बकिंघम पैलेस तक बेचैनी फैला रही है। अमेरिका सरकार द्वारा Epstein Files को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया शुरू होते ही दुनिया के अमीर और ताकतवर लोगों में खलबली मच गई है। दावा है कि इन फाइलों में हजारों गोपनीय दस्तावेज और करीब 95,000 तस्वीरें शामिल हैं, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं। सवाल सिर्फ इतना है—किसका राज़, कब और कैसे खुलेगा? कौन था Jeffrey Epstein? 1953 में…
Read More