योगी जी! पूर्व MP-MLA की जमीन पर कब्ज़ा: लेखपाल पलटा रिपोर्ट, पुलिस खामोश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले के मेजा तहसील अंतर्गत ग्राम रामनगर टेसाहिया का पुरा में ज़मीन पर कब्जे को लेकर एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। और ये कोई मामूली आदमी की ज़मीन नहीं, बल्कि पूर्व सांसद उदित राज और पूर्व विधायक कालीचरण सोनकर के परिवार की ज़मीन है। अब सवाल उठता है—जब पूर्व सांसद की ज़मीन सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही सही। दिन-दर-दिन कार्रवाई या ड्रामा? 02 जुलाई 2025: लेखपाल कमला पांडेय रिपोर्ट देते हैं—“कोई कब्जा नहीं, कोई आबादी नहीं।” 12 जुलाई 2025:…

Read More