खैबर पख़्तूनख़्वा में बाढ़ से 323 मौतें, भारी बारिश जारी

पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख़्तूनख़्वा (KPK) में 17 अगस्त से शुरू हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने भारी जनहानि और नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ अब तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे प्रांत को झकझोर कर रख दिया है। सबसे ज़्यादा मौतें बुनेर ज़िले में रिपोर्ट के अनुसार, स्वात, बुनेर, बाजौर, तोरघर, मनसेहरा, शांगला और बट्टाग्राम जैसे ज़िलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इनमें से सबसे अधिक 217 मौतें बुनेर ज़िले में हुई हैं, जो इस बाढ़ से…

Read More