Airstrike से आगबबूला अफगानिस्तान—बोला: जवाब ऐसा होगा याद रखोगे

सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर है। पाकिस्तानी वायुसेना ने आधी रात को अफगानिस्तान के खोस्त, पाकटीका और कुनार प्रांतों में एयरस्ट्राइक की, जिसमें 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई।हमले के तुरंत बाद तालिबान सरकार आग बबूला हो गई और करारा जवाब देने की धमकी दे डाली। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई को “कायराना हमला, संप्रभुता का उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय मानकों की धज्जियाँ” बताया। “जवाब आएगा… पर कब? ये मत पूछिए” — तालिबान जबीउल्ला मुजाहिद ने सम्मेलन में कहा— “हम…

Read More