मिस इंग्लैंड का सनसनीखेज आरोप: “मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया गया”

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद इस साल मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है, लेकिन यह प्रतिष्ठित आयोजन अब एक बड़े विवाद में घिर चुका है। मिस इंग्लैंड 2025 की विजेता मिला मैगी ने प्रतियोगिता से अचानक हटने के बाद आयोजकों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। जब कोई बोले ‘तुम लड़की हो, तुमसे न होगा’ — जवाब में हिला दो सोच की नींव! उन्होंने एक ब्रिटिश टैबलॉयड ‘द सन’ को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि “आयोजन के दौरान मुझे ऐसा महसूस कराया गया जैसे मैं एक वेश्या…

Read More