“खेल नहीं, ‘कुत्ता ओलंपिक’ चल रहा है दिल्ली में!”

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शुक्रवार की सुबह खेल से ज्यादा भागदौड़ कुत्तों की रही।सिर्फ 30 मिनट में 3 अलग-अलग जगहों पर कुत्तों ने विदेशी कोचों और एक सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया। अब इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में रेस के ट्रैक पर एथलीट नहीं, आवारा कुत्ते दौड़ते दिख रहे हैं। जापानी कोच की टांग पर वार, केन्या के कोच को भी नहीं छोड़ा सुबह 9:18 बजे, जापान की फेंसिंग कोच मेइको ओकुमात्सु अपनी खिलाड़ी की वार्मअप देख रही थीं, तभी…

Read More