जनाजे में पहुंचे जयशंकर, लेकिन युनूस से नहीं मिले—Diplomacy में Silence

बांग्लादेश की राजनीति के एक लंबे अध्याय का अंत हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को अंतिम विदाई देने के लिए ढाका में देश-विदेश से नेता पहुंचे। माहौल भावुक था, लेकिन हर आंख भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर टिकी हुई थी। कारण साफ था— जयशंकर सिर्फ श्रद्धांजलि देने नहीं आए थे, वो बिना बोले बहुत कुछ कहने आए थे। Final Goodbye में भारत की मौजूदगी ढाका एयरपोर्ट पर जयशंकर का स्वागत भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने किया। अंतिम संस्कार में वह भारत सरकार और 140…

Read More