ITC Hotels बनाएगा- पटना को मिलने जा रहा है नया 5-Star होटल

बिहार की राजधानी पटना को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक शानदार पाँच सितारा होटल मिलने जा रहा है। आयकर चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.5 एकड़ भूमि पर यह नया होटल जन-निजी भागीदारी (PPP Model) के तहत बनाया जाएगा। निर्माण का ज़िम्मा लिया है भारत के प्रतिष्ठित हॉस्पिटैलिटी ब्रांड ITC Hotels ने। BSTDC, ITC और कुमार इंफ्राट्रेड के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता दिनांक 01 सितंबर 2025 को सिख हेरिटेज भवन, पटना में आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री  राजू कुमार सिंह की उपस्थिति में Bihar State Tourism Development Corporation…

Read More