यरूशलम गोलीबारी: बस स्टॉप पर आतंकियों का हमला

यरूशलम के उत्तरी हिस्से में स्थित रेमट जंक्शन पर सुबह का वक्त था। लोग बस का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन तभी वहां आ धमके दो बंदूकधारी और बिना टिकट सीधे गोलियों की बौछार कर दी। “बस के इंतज़ार में लोग लाइन में थे, अचानक गोलियां चलने लगीं — और वहां खून की लकीर बन गई।” घटना का सिलसिला हमलावरों ने एकदम पास से अंधाधुंध फायरिंग की। 5 लोगों की मौत — जिनमें 4 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। मरने वालों में तीन पुरुष लगभग 30 वर्ष और महिला…

Read More