ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने एक बार फिर दुनिया को साफ संदेश दिया है – “ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाएगा”, लेकिन यूरेनियम का संवर्धन (Uranium Enrichment) जारी रहेगा। यूरेनियम संवर्धन पर दो टूक ख़ामेनेई ने अपने राष्ट्रीय टेलीविज़न पर दिए भाषण में स्पष्ट किया कि संवर्धन ईरान का अधिकार है और इसे रोका नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी इस संवर्धन को रोकने की बात करेगा, ईरानी जनता उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। “हमारा इरादा कभी परमाणु हथियार बनाने का नहीं रहा। लेकिन संवर्धन नहीं रोकेँगे।”— आयतुल्लाह…
Read More