“No Bomb, Just Enrichment!” बोले ख़ामेनेई – अमेरिका को झटका!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने एक बार फिर दुनिया को साफ संदेश दिया है – “ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाएगा”, लेकिन यूरेनियम का संवर्धन (Uranium Enrichment) जारी रहेगा।

यूरेनियम संवर्धन पर दो टूक

ख़ामेनेई ने अपने राष्ट्रीय टेलीविज़न पर दिए भाषण में स्पष्ट किया कि संवर्धन ईरान का अधिकार है और इसे रोका नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी इस संवर्धन को रोकने की बात करेगा, ईरानी जनता उसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

“हमारा इरादा कभी परमाणु हथियार बनाने का नहीं रहा। लेकिन संवर्धन नहीं रोकेँगे।”
आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई

अमेरिका से बातचीत को बताया “बेमतलब”

ख़ामेनेई ने अमेरिका पर सीधा वार करते हुए कहा कि “अमेरिका से बातचीत का कोई फायदा नहीं है”, उल्टा इससे नुक़सान ही होता है। उनका मानना है कि धमकी की राजनीति के बाद कोई भी देश बातचीत नहीं करता, और अमेरिका इसी रणनीति का इस्तेमाल करता है।

ईरानी एकता पर ज़ोर

उन्होंने भाषण में ईरानी राष्ट्र की एकता और आत्मनिर्भरता को सबसे बड़ा हथियार बताया। उनका संदेश साफ था – ईरान किसी दबाव में नहीं झुकेगा, और अपनी नीति खुद तय करेगा।

क्यों है ये बयान अहम?

2025 में परमाणु डील को लेकर फिर चर्चा गर्म हो रही है।  अमेरिका और इजरायल दोनों ही ईरान की परमाणु गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं।  ईरान का यह स्टैंड बताता है कि वो संकल्पबद्ध है अपने परमाणु अधिकारों को लेकर।

कुट्टू vs सिंघाड़ा आटा: व्रत में कौन है हेल्थ का असली चैंपियन?

Related posts

Leave a Comment