अनुप्रिया: बिहार में इंडिया गठबंधन के सपनों को NDA फिर से करेगी धाराशायी!

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज से सियासी तोप चलाई और सीधे निशाने पर लिया विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी और “PDA बाबा” बने अखिलेश यादव को। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि बिहार की जनता को पुराने ड्रामे पसंद नहीं, वो अब मोदी + नीतीश = विकास के फार्मूले को ही फॉलो कर रही है। “मतदाता सूची नहीं, कांग्रेस की सोच में गड़बड़ी है!” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी हो रही है। इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा: “इलेक्शन कमीशन एक संवैधानिक संस्था…

Read More