IPL से एक खिलाड़ी को बाहर करने के फैसले ने अब क्रिकेट से निकलकर कूटनीति (Diplomacy) का मैदान पकड़ लिया है. बांग्लादेश ने भारत को बड़ा झटका देते हुए भारतीय नागरिकों के लिए सभी सामान्य वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि छात्र (Student Visa) और व्यापारिक वीजा (Business Visa) सेवाएं फिलहाल चालू रहेंगी. किन शहरों में Visa Services बंद? बांग्लादेश सरकार ने भारत स्थित अपने दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को तत्काल प्रभाव से सामान्य वीजा सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं: दिल्ली…
Read More