Gen-Z का दंगा: ‘पीलिया पे पॉलिसी नहीं, बस पिटाई!’– VC की कार फूंकी

मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित VIT यूनिवर्सिटी मंगलवार-बुधवार की रात अचानक न्यूज़ चैनलों का ब्रेकिंग बॉक्स बन गई।क्योंकि यहां करीब 4,000 Gen-Z छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ बगावत छेड़ दी—और वो भी वैसी, जैसी हॉलीवुड वाले भी सोचकर प्लॉट लिखें। Jaundice Outbreak: 4 Students Dead? कैंपस में पानी से ज़्यादा डर छात्र कई दिनों से शिकायत कर रहे थे कि— “Sir, पानी गंदा है, पीलिया फैल रहा है!”लेकिन प्रशासन का vibe कुछ ऐसा था— “Kids, यह सब तो होता रहता है…” छात्रों के आरोप में और भी भयानक…

Read More