जब श्रद्धा सियासत पर भारी पड़ जाए, तो खबरें सिर्फ हेडलाइन नहीं बनतीं — वो विचारधारा की कसौटी पर कसने लगती हैं। समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को पार्टी से हटा दिया गया है — वजह? हनुमानगढ़ी में दर्शन और महंत राजू दास से मुलाकात। हनुमानगढ़ी में “जय श्रीराम”, लखनऊ में “पद मुक्त” मुस्कान मिश्रा बीते रविवार को अयोध्या गईं थीं — रामलला के दर्शन किए और फिर हनुमानगढ़ी में महंत राजू दास से मुलाकात भी हो गई। ये वही महंत हैं जिन्होंने कभी मुलायम सिंह यादव…
Read More