ग़ज़ा युद्ध में नया मोड़ तब आया जब हमास ने 60 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, लेकिन इसराइल ने उसे स्पष्ट तौर पर अस्वीकार किए बिना ही उस पर संदेह जताया है। मुख्य आपत्ति – बंधकों की पूरी रिहाई न होना। प्रस्ताव क्या है? कतर और मिस्र द्वारा मध्यस्थता किए गए इस प्रस्ताव के तहत: 10 जीवित बंधक + 18 मृतकों के शव सौंपे जाएंगे इसके बाद स्थायी युद्धविराम और बाकी बंधकों पर बातचीत होगी कतर का कहना है कि यह वही प्रस्ताव है जिसे पहले इसराइल-अमेरिका…
Read More