सत्ता, संघर्ष और सियासत… खालिदा जिया का अंतिम अध्याय खत्म

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और Bangladesh Nationalist Party (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया का निधन हो गया है। उन्होंने 80 साल की उम्र में आज सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। खालिदा जिया लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराई गई थीं। 11 दिसंबर से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। कई बीमारियों से थीं पीड़ित मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिदा जिया को Liver cirrhosis Kidney failure Lungs और heart related complications जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं।…

Read More