गोरखपुर पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया, जिसे देखकर कई जिलों के असली अफसर भी चौंक जाते थे—नकली IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर। बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला यह युवक अपनी एक्टिंग और कॉन्फिडेंस से बड़े-बड़ों को चकमा देता रहा। पुलिस के मुताबिक ललित का सोशल और पर्सनल लाइफ भी उतना ही हाई-ड्रामा था जितना उसका IAS ड्रामा।चार गर्लफ्रेंड – तीन प्रेग्नेंट – सबको लगा कि लड़का सच में IAS है! कह सकते हैं—नौकरी फर्जी, लेकिन पर्सनैलिटी पूरी वसूली। “बैच बताओ!”—असली SDM से भिड़ा नकली IAS भागलपुर…
Read More