चांदी धड़ाम, सोना फिसला—बाजार बोला: Safe Haven भी Safe नहीं!

कमोडिटी बाजार में आज जो हुआ, उसने यह साफ कर दिया कि मार्केट में कुछ भी पत्थर की लकीर नहीं होता—यहां तक कि सोना और चांदी भी नहीं।MCX पर शाम 7:32 बजे जैसे ही स्क्रीन अपडेट हुई, चांदी के दामों ने ऐसा गोता लगाया कि ट्रेडर्स ने दोबारा आंखें मलकर देखा। चांदी सीधे ₹14,180 टूट गई, भाव आकर रुका ₹2,36,425 प्रति किलो पर। यह गिरावट बीते कई महीनों की सबसे तेज और डराने वाली स्लाइड मानी जा रही है। सोना भी बोला—“आज मेरा भी मूड खराब है” जो लोग सोच रहे…

Read More