बिहार राजनीति में आज बड़ा दिन है। BJP विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। यानी लखनऊ से पटना तक अब सबकी निगाहें सिर्फ एक ही सवाल पर— “आख़िर बिहार का नया सत्ता समीकरण कैसा होगा?” केशव मौर्य का क्लासिक जवाब: “जो होगा, जैसे-जैसे होगा… बताया जाएगा!” पटना में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि डिप्टी CM कौन होगा, कितने होंगे, और कैबिनेट किसका होगा— तो मौर्य जी ने राजनीति वाला Zen Mode ऑन किया…
Read More