छिपे बैठे सरगना की ऑडियो गूंज: Masood Azhar फिर एक्टिव?

पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी आका मसूद अजहर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल बताया जा रहा है, जिसमें वह जैश-ए-मोहम्मद के पास हजारों फिदायीन (suicide bombers) होने का दावा करता सुनाई देता है।ऑडियो में मसूद युवाओं को ‘शहादत’ के नाम पर बरगलाने की कोशिश करता है और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करता है। ऑडियो का कंटेंट: दावा बड़ा, साख छोटी ऑडियो में मसूद कहता है कि उसके कथित फिदायीन न कर्ज़ की चिंता करते हैं न परिवार, घर-मकान की न वीज़ा, iPhone या किसी सुख-सुविधा की। उसका…

Read More