नवंबर वाला फील — लखनऊ में बारिश ने ठंडक का बटन ऑन किया

राजधानी लखनऊ में मौसम ने ऐसा ड्रामा किया है कि लोग कह उठे — “भैया, ये अक्टूबर चल रहा है या नवंबर की प्रैक्टिस?”सोमवार रात से जारी रुक-रुककर बारिश ने शहर का पूरा टेम्परेचर डाउन कर दिया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज हुआ और लोगों को “स्वेटर निकाल लो” मोड में डाल दिया। पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश का सिलसिला जारी मौसम विभाग के मुताबिक, इस बारिश के पीछे पश्चिमी विक्षोभ का हाथ है — वही जो हर साल उत्तर भारत को भिगोने आता है।पिछले 24 घंटों…

Read More