जहां गोरखा सैनिकों के जयघोष से दुश्मन कांप उठते हैं, वहीं अब उनके शौर्य और बलिदान की कहानी गोरखपुर की मिट्टी में और गहराई से गूंजेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखा युद्ध स्मारक और संग्रहालय के भव्य सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। इस स्मारक की खास बात? सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं, इसमें शामिल है वह इतिहास जिसे ब्रिटिश भी भुला नहीं पाए! ब्रिटिश झुके, गोरखा डटे रहे – इतिहास दोहराया योगी ने कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा — “ब्रिटिश भी गोरखा सैनिकों…
Read More