2026 में चीन जाएंगे ट्रंप: US–China रिश्तों में फिर गर्माहट?

दुनिया की दो सबसे बड़ी ताकतों—अमेरिका और चीन—के बीच एक बार फिर कूटनीति की गर्माहट लौटती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे अप्रैल 2026 में चीन का दौरा करेंगे, और हां, इस बार यह उनका “ट्रुथ सोशल” वाला वादा है, तो माना जा रहा है कि सचमुच जाएंगे। दोनों नेताओं—ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग—की फ़ोन पर लंबी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने व्यापार से लेकर ताइवान, रूस–यूक्रेन युद्ध से लेकर फ़ेंटानिल संकट तक लगभग हर मुद्दे पर चर्चा की। और ट्रंप ने…

Read More