कैश-फॉर-क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने लोकपाल के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें CBI को महुआ मोइत्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की अनुमति दी गई थी। अदालत ने साफ कर दिया कि इस स्तर पर judicial scrutiny जरूरी है और लोकपाल को मामले पर दोबारा, विधिवत और गहराई से विचार करना होगा। Two-Judge Bench का सख्त संदेश यह आदेश जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की दो-जजों की बेंच ने…
Read More